Story By Rakesh
author-avatar

Rakesh

ABOUTquote
अब तक मेरे तीन नोबेल 350 कहानियां 56 कविताएं तीन पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है मैं मातृ भारती लेखनी डॉट कॉम Shopizen pocket FM sahitya live आदि के लिए लिखता हूं इसके अलावा आप मेरी कहानियां Ravi boy YouTube channel पर भी सुन देख सकते हैं
bc
जंगल में धमाल
Updated at Sep 19, 2024, 14:29
अकेलेपन से जूझ रहे भोलू कुत्ते की प्रेम कहानी है वह ना चाहते हुए भी अपनी प्रेमिका परी कुत्तिया को उसकी एक्सीडेंट के बाद गुम हुई मालकिन के पास हमेशा के लिए छोड़ने जाता है इस सफर में एक रात को कम देखने वाला कम सुनने वाला गधा भोलू कुत्ते और परी कुत्तिया की मदद करते-करते उनको भी अपने साथ घने जंगल में फंसा लेता है उस जंगल में खूंखार नशेड़ी जानवरों के साथ-साथ ईमानदार बहादुर चतुर और मजाकिया जानवर भी थे इन सब के बीच फंसने के बाद भोलू कुत्ते और परी कुतिया के साथ जंगल में धमाल होता है यानी की मजेदार रोचक और डरावनी घटनाएं होती हैं और इस धमाल के कारण भोलू कुत्ते और पूरी कुतिया का मिलन हो जाता है।
like