अब तक मेरे तीन नोबेल 350 कहानियां 56 कविताएं तीन पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है मैं मातृ भारती लेखनी डॉट कॉम Shopizen pocket FM sahitya live आदि के लिए लिखता हूं इसके अलावा आप मेरी कहानियां Ravi boy YouTube channel पर भी सुन देख सकते हैं
अकेलेपन से जूझ रहे भोलू कुत्ते की प्रेम कहानी है वह ना चाहते हुए भी अपनी प्रेमिका परी कुत्तिया को उसकी एक्सीडेंट के बाद गुम हुई मालकिन के पास हमेशा के लिए छोड़ने जाता है इस सफर में एक रात को कम देखने वाला कम सुनने वाला गधा भोलू कुत्ते और परी कुत्तिया की मदद करते-करते उनको भी अपने साथ घने जंगल में फंसा लेता है उस जंगल में खूंखार नशेड़ी जानवरों के साथ-साथ ईमानदार बहादुर चतुर और मजाकिया जानवर भी थे इन सब के बीच फंसने के बाद भोलू कुत्ते और परी कुतिया के साथ जंगल में धमाल होता है यानी की मजेदार रोचक और डरावनी घटनाएं होती हैं और इस धमाल के कारण भोलू कुत्ते और पूरी कुतिया का मिलन हो जाता है।