मेरा नाम वैशाली मुझे खुश रहना बहुत पसंद है और कुछ कहते हो कुछ हो जाते है कभी कभी हमारी खुशी भी चीन लेते है मेरी कहानी बहुत अलगे मे हमेशा मुस्कुराती थी मुझे खेलना बहुत पसंद था लेकिन हमारी जिंदगी है वो एक जैसी तो नही होती कभी कभी मुश्किले तो आ ही जाती है मेरी लाइफ की मुसिबत मे खुद जैसे की मैने किसी इन्सान से बहुत जादा प्यार किया था लेकिन वो केहते है ना जो दर्द ना दे वो मोहब्बत कैसी वैसे कहने के लिए बहुत कुछ लेकिन शिकायचे इतनी है केक किताब लिख दो और सबर इतना है कि एक शब्द ना कहो वैसे मै ं सवर गई हू पर वो याद कैसे जो दर्द ना दे उसकी प्यार भरी बातों में हम इतना उलझ गये के पता ही नही चला हम कौन है उसकी प्यारी बात है इतना दर्द दिया फिर भी दिल उसके लिए ही मन्नत मांगता है उसकी वो हसी इतना रुला देंगे ये सोचा भी ना था हमारे जिंदगी की एक अधुरी किताब होगी जिसमे हो नही होगा सपने देखे थे उसके साथ जीने का अब तो ये सोच कर भी रोना आता है है कि उसके बिना ही मरना पडेगा ऐसी बात नही थी कि वो बेवफा था बात तो ऐसी थी कि बिछडना जरुरी था वो साथ होता तो भी क्या मंजर होता अब मंजर भी क्या है जब वो साथ नही है प्यार इसलिये भी करना चाहिए की हमे समझाये प्यार क्यू नही करना चाहिए उसकी साथ भी हमारे लिए सबकुछ थी अब उसके यादे हमारे लिए सबकुछ है उसका होना हमारे लिए सबकुछ था अब उसके लिए रोना हमारे लिए सब कुछ है उसे प्यार करना हमारे सब कुछ था उसकी यादो के सहारे जीना हमारे सब कुछ हे मे कौन हू ये भुलकर मुझे वो कौन है वो याद आ रहा है मे मेथी या मे हु ये सुचकर आज अकेला सा लग रहा है मेरी जिंदगीमे उसकी जगा कोई नही ले सकता काश वो लॉट आहे मेरे पास उसको मे हक से गले लगालू अब क्या कहू और की वो हमसे बिछड गया कभी नही आयेगा मेरी जिंदगी सवारी हे मैने अब मुझे किसी की जरूरत नही मै अब सिर्फ मे हु....!